सामाजिक समरसता हिन्दुत्व का प्राण है विषय पर संगोष्ठी आज
विश्व हिन्दू महासंघ द्वारा मनाई जा रही राष्ट्र सन्त ब्रह्मलीन महन्त अवैद्यनाथ की पुण्यतिथि
kapilvastupost reporter
सिद्धार्थनगर। विश्व हिन्दू महासंघ द्वारा राष्ट्र संत ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की पुण्यतिथि मनाई जा रही है। जिसके परिप्रेक्ष्य में मंगलवार को सिद्धार्थनगर जनपद के नौगढ़ ब्लाक परिसर में ब्रह्मलीन राष्ट्र सन्त महन्त अवैद्यनाथ के पुण्य तिथि पर विश्व हिंदू महासंघ सिद्धार्थनगर द्वारा “सामाजिक समरसता हिन्दुत्व का प्राण है” विषय पर संगोष्ठी आयोजित किया गया है। उक्त जानकारी विश्व हिन्दू महासंघ के जिलाध्यक्ष अधिवक्ता अखण्ड प्रताप सिंह ने सोमवार को कचहरी में पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि संगोष्ठी के मुख्य अतिथि विश्व हिन्दू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति होंगे तथा विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष दिग्विजय शाही एवं मुख्य वक्ता मंडल उपाध्यक्ष सूरज शुक्ला रहेंगे। उन्होंने बताया कि संगोष्ठी प्रातः 10 बजे से प्रारम्भ हो जयेंगी। इस अवसर पर पूरे जनपद के सभी क्षेत्रों से लोग संगोष्ठी में शामिल होने के लिये आएंगे। उन्होंने बताया प्रदेश अध्यक्ष का पकड़ी में पदाधिकारियों एव कार्यकर्ताओ द्वारा स्वागत कर उन्हें अशोक मार्ग, कलेक्ट्रेट, पेट्रोल पम्प तिराहा होते हुए नगर भ्रमण कराते हुए ब्लाक सभागार तक लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि
हम देशहित के मुद्दों को मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हम सब एक होकर मजबूती के साथ तैयार रहे। पत्रकार वार्ता के दौरान विश्व हिंदू महासंघ के अधिवक्ता प्रकोष्ट के जिला अध्यक्ष इंदू कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अधिवक्ता अनिल विश्वकर्मा, धर्माचार्य प्रमुख अधिवक्ता कृपा शंकर त्रिपाठी, अधिवक्ता देवेश श्रीवास्तव, अमन जायसवाल, राजीव वर्मा आदि विश्व हिन्दू महासंघ के पदाधिकारी मौजूद रहे।