अंजुमन फिदाये अब्बास मातम की ओर से ‘तरही शब्बेदारी’ कार्यक्रम का आयोजन
इन्द्रेश तिवारी
डुमरियागंज। तहसील क्षेत्र के हल्लौर कस्बा स्थित अजहरगंज शमीम मंजिल पर रविवार रात अंजुमन फिदाये अब्बास मातम की ओर से ‘तरही शब्बेदारी’ कार्यक्रम में मरसिया मजलिस आयोजित हुई। इस मौके पर अकीदतमंदों ने पूरी रात नौहा मातम किया।
केंद्र उन्नाव से आए 10 वर्षीय कमसिन नौहाखा बेलाल रजा ने कई दर्द भरे नौहे पेश किए। अंजुमन फिदाये अब्बास मातम की ओर से आयोजित शब्बेदारी के कार्यक्रम की शुरुआत शकील अहमद गुड्डू ने की।
मजलिस को जाकिर अजीम हैदर ने संबोधित करते हुए हजरत इमाम हुसैन के जांबाज बहादुर भाई हजरत अब्बास की शहादत को बयान किया। इस दौरान अंजुमन के सेक्रेटरी अबूजर हैदर, सदर तस्कीन हैदर , सलमान हैदर, कसीम रिजवी, सैयद हसन, नौशा, रजा हल्लौरी, तौफीक हैदर, खुलूस, कलीम हैदर, खुश्तर पाल मौजूद थे।