भारतीय किसान यूनियन (अंबावता) ने पांच सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को ब्लॉक परिसर में किसान पंचायत लगाई

abhishek shukla

उसका बाजार। भारतीय किसान यूनियन (अंबावता) ने पांच सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को ब्लॉक परिसर में किसान पंचायत लगाई।
यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष नंदराम यादव ने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत छूटे हुए पात्र व्यक्तियों को लाभ दिया जाना चाहिए। उन्होंने फसल बर्बाद कर रहे व सड़कों पर घूम रहे निराश्रित गो वंशों को गोशाला में भेजने की मांग की।
उन्होंने ग्राम पंचायत फुलवरिया में मनरेगा योजना के तहत 2015 से अब तक बने व्यक्तिगत पशु शेड की सूची उपलब्ध कराने की मांग की। साथ ही ग्राम पंचायत कुंआघाटा में राज्यवित्त से कराए गए कार्य का विवरण मांगा है। सभी ग्राम पंचायतों में अपूर्ण शौचालयों को पूर्ण करने की मांग की है। यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता कपिलदेव राय और प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद चौधरी ने कहा कि सभी मांगे गरीब मजदूर और किसान से संबंधित है प्रशासनिक अधिकारी अगर इन कार्यों पर ध्यान दिए होते तो पंचायत लगाने की नौबत नहीं आती वीडियो संजय कुमार को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र निस्तारण की मांग की है इस दौरान पंकज वर्मा,फागू गुप्ता, जबीउल्ला ,अबू हसन ,अनिल कुमार ,रहमत अली, राजेश दुबे ,नैनमती, जुग्गी देवी मौजूद थे।

Open chat
Join Kapil Vastu Post