ग्राहक गोष्ठी एवं किसान चौपाल में व्यवसाय के बारे में दी गई जानकारी
देवेन्द्र श्रीवास्तव
उसका बाजार।
कस्बा के वेलकम मैरिज हाल में मंगलवार को बड़ौदा यूपी बैंक की उसका बाजार शाखा द्वारा ग्राहक गोष्ठी एवं किसान चौपाल आयोजित करके आर्थिक मजबूती के लिए विभिन्न प्रकार के व्यवसाय व इसके लिए बैंक के सहयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
इस मौके पर बैंक के प्रशासनिक प्रमुख आलोक कुमार सिन्हा ने कहा कि बैंक का मुख्य उद्देश्य सभी के जीवन स्तर को ऊपर उठना है और यह तभी सम्भव है जब आर्थिक समृद्धि हो। इसके लिए सभी को विभिन्न प्रकार के व्यवसाय अपनाने की जरूरत है और कम ब्याज पर बैंक आर्थिक सहयोग भी कर रहा है। सभी लोग बैंक की जन लाभकारी योजना का लाभ उठाएं। उन्होंने विभिन्न प्रकार की पेंशन योजना, क्रेडिट कार्ड, मुद्रा लोन, प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा योजना,अटल पेंशन योजना जीवन ज्योति बीमा योजना आदि के बारे में विस्तार से बताया है। पीएम कुसुम योजना के बारे बताया कि 60 प्रतिशत सब्सिडी पर सोलर पम्प मिल रहा है। सभी लोग इसका लाभ उठाएं। इस मौके पर एक दर्जन से अधिक स्वंय सहायता समूह की महिलाओं में पासबुक वितरित किया गया है तथा डेढ़ करोड़ का ऋण भी स्वीकृत किया गया है।
इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक सीडी पाण्डेय, शाखा प्रबंधक विनय सक्सेना , राहुल सिंह, शुशील दूबे, वीरेंद्र पाण्डेय , राम उजगिर, लक्ष्मी, ममता आदि रहे।