भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक आयोजित

देवेन्द्र श्रीवास्तव

उसका बाजार(एसएनबी)। कस्बा अंतर्गत स्थित ब्लॉक मुख्यालय के सभाकक्ष में मंगलवार को भाजपा मण्डल कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई बैठक में मुख्य अतिथि जिला महामंत्री कन्हैया पासवान ने आगामी कार्ययोजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक देश भर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित होने वाले सेवा पखवाड़ा के विभिन्न कार्यक्रम की विस्तृत चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष जगदीश प्रताप जायसवाल ने किया और संचालन मण्डल महामंत्री सत्यम पाण्डेय ने किया ।
बैठक में मण्डल प्रभारी राजू शाही, जिला मंत्री बिंदुमती मिश्रा, पूर्व जिला महामंत्री हेमन्त जायसवाल, पूर्व जिला मन्त्री शिव शरन चौरसिया, अरुणिमा मिश्रा, सरोज शुक्ला, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रामसुरेश चौहान, पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि दयाराम लोधी, रामदरश त्रिपाठी, सहित सभी सेक्टर अध्यक्षगण, प्रभारीगण सहित मण्डल कार्यकारिणी के सभी सदस्य उपस्थित रहे ।

Open chat
Join Kapil Vastu Post