उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन सिद्धार्थनगर द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को अनिश्चितकालीन धरना के लिए ज्ञापन दिया गया

इसरार अहमद

सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन कर्मचारी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार दुबे के अगुवाई में अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार का ज्ञापन दिया गया।

ज्ञापन में एचआर पॉलिसी पूर्णता लागू कराने के संबंध में सिद्धार्थनगर जनपद के समस्त मिशन कर्मी ने अपनी मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार पर है।

मिशन के समस्त कर्मचारियों को उनके योगदान तिथि के दृष्टिगत 7% वार्षिक वेतन वृद्धि एवं एरियर का भुगतान किया जाए।
मॉडल एचआर पॉलिसी के अनुसार समस्त मिशन कर्मचारी को शिक्षा भत्ता, लैपटॉप भत्ता, मोबाइल भत्ता एवं सेल्फी लर्निंग भत्ता प्राप्त होना चाहिए था परंतु वर्तमान में किसी भी मिशन कर्मचारी को कोई लाभ नहीं मिल रहा है जिसका मिलना अनिवार्य है‌
मिशन कर्मचारी क्षेत्र भ्रमण के दौरान निरंतर घायल हो रहे हैं एवं कई मिशन कर्मचारियों की मृत्यु भी हुई है कर्मचारी अपने वेतन के पैसे से अपना इलाज कराने को विवश है उक्त बीमा प्रावधानों को आज तक लागू नहीं ना करने के लिए उत्तरदाई कर्मचारी अधिकारी को दंडित करते हुए 1 सप्ताह में सभी निशान कर्मचारी का बीमा का लाभ प्रदान कर मिशन कर्मचारियों एवं उनके परिवार के भविष्य को सुरक्षित किया जाए।
मिशन में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर का मानदेय बहुत कम है जिससे उनके परिवार का गुजारा करना मुश्किल हो रहा है कंप्यूटर ऑपरेटर के समस्याओं को देखते हुए इनके मानदेय में वृद्धि की जाए ताकि अपना जीविकोपार्जन कर सकें।
मिशन के कर्मचारी अल्प मानदेय भोगी कर्मचारी हैं स्टेट ऑफिस के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से जानबूझकर दूषित मानसिकता के साथ धन वसूली के लिए कर्मचारी का स्थानांतरण उनके अस्थाई जनपद से दूसरे स्थान कर दिया गया है एक बार पुनः सबको अपने अस्थाई निवास के नजदीक स्थान तरण करते हुए समायोजन किया जाए
मिशन के प्रारंभ के समय समस्त मिशन कर्मचारी विभागीय संविदा पर कार्यरत थे वर्तमान में शोषण आधारित आउटसोर्सिंग की व्यवस्था को समाप्त कर पुणे विभागीय संविदा पर नियुक्त किया जाए।
मिशन मुख्यालय में दूसरे मिशन योजना से आए हुए दागी कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए।
मिशन में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटरों का मानदेय ₹12000 है जिससे परिवार की देखभाल सुचारू रूप से नहीं हो पा रही है अतः अन्य विभागों की तरह न्यूनतम ₹18000 करने की कृपा करें।
जब तक उपरोक्त समस्त मांगों का लाभ समस्त स्टाफ को वास्तविक रूप से प्राप्त नहीं हो जाता है तब तक नई भर्ती ना की जाए।
आदि मांगों को लेकर प्रदेश और जनपद के समस्त मिशन कर्मी अपने अपने मुख्यालय पर ज्ञापन दिए सिद्धार्थनगर से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के समस्त कर्मचारी एक साथ मिलकर अनिश्चितकालीन धरने पर है। जब तक उनकी मांगें पूरा नहीं होती।
इसके बाद वह राज्य स्तर पर लखनऊ धरने पर भूख हड़ताल करेंगे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post