निपुण भारत मिशन प्रशिक्षण में साप्ताहिक शिक्षण योजना की दी गयी जानकारी
अभिषेक शुक्ल शोहरतगढ़
ब्लॉक संसाधन केंद्र पर चल रहे निपुण भारत मिशन के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय प्राथमिक शिक्षकों व शिक्षामित्रों का चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे फेरे का समापन बुधवार को हुआ। जिसमें शिक्षकों को निपुण भारत मिशन के तहत साप्ताहिक गतिविधियों,शिक्षण योजनाओं की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के अंतिम दिन प्रशिक्षण में शामिल शिक्षकों ने सामूहिक कार्य के तहत भाषा व गणित विषय आधारित समूह कार्य को चार्ट पेपर पर अंकन कर अपना प्रस्तुतीकरण ग्रुप के साथ दिया। विद्यालय को निपुण विद्यालय बनाने और बच्चों को लक्ष्य प्राप्त कराने के लिए विभिन्न बातों के बारे में भी प्रशिक्षकों ने बताया।
चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे फेरे के समापन पर सभी शिक्षकों ने प्रशिक्षण संबंधी फीडबैक व प्रशिक्षण उपरांत टेस्ट लिंक के माध्यम से दिया। प्रशिक्षक एआरपी मुस्तन शेरूल्लाह, कल्पना, प्रमोद कुमार, मनोज कुमार यादव व प्रवीण कुमार ने शिक्षकों को एनईपी 2020, निपुण भारत के उद्देश्य, दक्षताएं, आकलन, कोविड-19 के दौरान बच्चों के अधिगम क्षति, सीखने का सिद्धांत, भाषा शिक्षण पद्धति, डिकोडिंग, पठन, लेखन आदि विषयों पर चर्चा किया। शिक्षकों को भाषा व गणित के शिक्षण योजनाओं की जानकारी दी गई। विद्यालय में बच्चों के साथ 22 सप्ताह के कार्यक्रम के बारे में जानकारी देकर शिक्षण योजना अनुसार कार्य करने, कार्य पत्रक को भरने और सावधिक आकलन के साथ-साथ ट्रैकर के माध्यम से आकलन करने के बारे में भी जानकारी दी गई। शिक्षण चक्र के अलावा साप्ताहिक व दैनिक योजना के तहत भाषा व गणित के कालांश पर चर्चा हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र प्रसाद की देखरेख में बीआरसी के दो हाल में 50 -50 के बैच में चल रहे प्रशिक्षण का तीसरा फेरा सम्पन्न हुआ। इस दौरान क्वालिटी कोऑर्डिनेटर आशिक रजा खान, लालजी यादव, ब्रह्मप्रकाश सिंह, विनीता कुमारी पाठक, नंदिनी उपाध्याय, पवन कुमार, प्रभु दयाल, बुद्धीसागर, पृथ्वीपाल, विजय शंकर, अंजली वर्मा, विनीता मिश्रा ,संगीता चौधरी, प्रतिभा, केशव यादव, आलोक मिश्रा, बजरंगी, मोहन, गरिमा यादव, ममता कुशवाहा ,अंशुमान सिंह, इमामुद्दीन, स्मृति, इंतजार अली ,वंदना यादव, सपना, सुशील तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।