हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में नृत्य प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

kapilvastupost reporter

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थ नगर में हिंदी पखवारा कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में शिवांगी त्रिपाठी बी ए तृतीय सेमेस्टर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि बीए तृतीय सेमेस्टर की साक्षी मिश्रा और रुपाली कुमारी ने क्रमश द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों तथा उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर हरीशकुमार शर्मा ने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक आयोजन शिक्षण संस्थानों में उर्जा प्रवाह की रक्त संचारिक के समान होती हैं।

अध्ययन अध्यापन की सुगमता एवं सहजता में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मनोरंजन की विशेष भूमिका होती है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों से न केवल स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी अपितु प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओ के साथ ही समस्त छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों को नई ऊर्जा के साथ नया कार्य करने के लिए प्रेरणा भी मिलती है। भारतीय ज्ञान परम्परा में प्राचीन भारत से लेकर आधुनिक शिक्षण प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों में संगीत की अपनी अद्भुत और विशेष भूमिका रही है। विशेष रुप से नृत्य न केवल व्यायाम की दृष्टि से अपितु मानसिक शांति एवं समग्रता की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करता है।
इस अवसर पर हिंदी विभाग के सहायक आचार्य डॉ सत्येंद्र दुबे ने कहा की प्रतियोगिता चाहे कोई भी हो उसमें प्रतिभाग करना अपने आप में महत्वपूर्ण एवं शासी कृत्य होता है। प्रतिभाग के उपरांत स्थान पाना यह आगे बढ़ने और अच्छा करने के लिए मार्गदर्शक का कार्य करता है और जब नृत्य और संगीत जैसे कार्यक्रम में सहभागिता और उसका आयोजन हो तो उसका मूल्य और महत्ता और भी बढ़ जाता है। क्योंकि आज के आपाधापी वाले जीवन शैली में पाठ्यक्रमों की अधिकता के दबाव की परिस्थिति में नृत्य और संगीत न केवल सुकून देने वाला होता है वरन नए कलेवर और नए उत्साह पैदा करने में सहयोगी होता है।
कार्यक्रम का संचालन और संयोजन हिंदी विभाग के सहायक आचार्य डॉ जय सिंह यादव ने किया। इस अवसर पर दीपांजलि विवेक नाथ अग्रहरि अभिषेक रस्तोगी प्राची वर्मा ज्योति दुबे इत्यादि ने भी अपनी अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में कला संकाय के शिक्षक कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post