शोहरतगढ़ – ब्लॉक पर मासिक किसान पंचायत की बैठक
विशाल दुबे
भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के ब्लाक अध्यक्ष चिनगुद सहानी के अध्यक्षता में आज शोहरतगढ़ ब्लाक परिसर में मासिक किसान पंचायत लगाई गई । जिला प्रभारी ने कहा कि गांवों में बिजली के खम्भों पर वल्व लगाने के लिए जो पैसा कार्ययोजना में देती है उस धन का जिम्मेदारों द्वारा दुरूपयोग किया जाता है जिसकी जांच कराकर सभी गांवों के प्रत्येक खम्भों पर वल्व लगाया जाए। शोहरतगढ़ ब्लाक के क्षेत्र में जितने गऊशाला सरकारी योजनाओं से बनवाए गए हैं उनकी जांच कराकर दोषी के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही कराया जाए। शोहरतगढ़ क्षेत्र के संतोरी ग्रामसभा के पिपरी टोला में निर्माणाधीन पंचायभवन के दीवार में धांधली कर लगे थ्रर्ड क्लास के ईंट एवं मानक के विपरीत बने दीवार की रिपोर्ट विडिओ महोदय द्वारा लगाई जा चुकी है दोषी के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही कराया जाए। वहीं पिपरी गांव में बने सामुदायिक शौचालय का कुछ कार्य 2 वर्ष से शेष है जिसकी जांच कराकर उसे चालू कराया जाए। सियांव नानकार ग्राम सभा के दक्षिण सिवान में कृष्ना पाठक और पुष्पा पत्नी राकेश कुमार चौधरी के खेत के बीच चकरोड पर जो पुलिया बनाकर पुष्पा के खेत में पानी निकाल रहे हैं । वह पुलिया सरकारी विभाग के खर्च से बना है अथवा अन्य के द्वारा बनवाया गया इस तथ्य की जांच कराई जाए। वर्ष 2018 से 2020 तक ब्लाक शोहरतगढ़ के जिन जिन गांवों में पशुशेड का लाभ दिया गया है उनके पशुशेड की जांच कराकर जिनका पशुशेड नहीं बना है उसकी जांच कर बनवाया जाए। जिन जिन किसानों का पेंशन रूका है उनका पेंशन दिलाया जाए। जिन जिन गांवों में हैंडपंप खराब है उसे ठीक कराया जाए सफाई कर्मचारी के लापरवाही से तमाम गांव की नालियां गंदगी से पटी है जिससे गंभीर बीमारियों का खतरा बना हुआ है जिसकी जांच कराकर दोषी के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही कराया जाए।इस दौरान जिला प्रभारी सिद्धार्थनगर श्रवण कुमार, जिला उपाध्यक्ष शिवलाल यादव, भूलन, श्रीराम, पुष्पा, चंद्रजीत यादव, अवतारी, अहमद हुसैन, शीला, चंद्रावती, मग्नू आदि दर्जनों किसान यूनियन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।