मानव अधिकार परिवार ने परिषदीय विद्यालय में शिक्षा एवं खेल के प्रति बच्चों को किया जागरूक, कार्यक्रम में मेधावियों को उपहार देकर किया सम्मानित
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
शहर के जाने माने कपडा व्यवसाई नीलू रुंगटा समाज में कुछ अच्छा करने की चाहत रखते हैं व समाज में कुछ करके दिखाने की तमन्ना रहती है समाज सेवा में अग्रणी रहने वाले राजेन्द्र प्रसाद रुंगटा ने अपने मानव अधिकार परिवार की टीम के साथ प्राथमिक विद्यालय गोल्हौरा में स्कूल के बच्चों के बीच शिक्षा के महत्व और नैतिक शिक्षा पर बच्चों को जागरूक किया | मेधावी बच्चे बच्चियों को उपहार दिया |
इस दौरान मुख्य अतिथि शोहरतगढ़ इंस्पेक्टर बृजेश सिंह , भारतीय मानवाधिकार परिवार जिलाध्यक्ष नीलू रुंगटा, प्रधानाचार्य डॉ आशुतोष सिंह, उपनिरीक्षक महेंद्र चौहान, धर्मेन्द्र विश्वकर्मा (सहायक अध्यापक) बाबू लाल प्रसाद (सहायक अध्यापक), सुप्रिया राय (सहायक अध्यापक) राजेन्द्र चौधरी (रिटायर्ड टीचर) शत्रुघ्न चौधरी (समाजसेवी) ग्राम प्रधान अश्वनी चौबे उर्फ सोनू चौबे, जय प्रकाश पाण्डेय, मेजर सिंह चौहान, नागेन्द्र विश्वकर्मा, अभिलाष मिश्रा, सर्वेश कुमार खेतान, टिया रुंगटा सहित विद्यालय परिवार के अध्यापक आदि मौजूद रहे।