प्रधानमंत्री मोदी के 72 वें जन्मदिवस के अवसर पर भाजयुमो ने किया रक्तदान
kapilvastupost reporter
सिद्धार्थनगर। स्वर्गीय माधव प्रसाद त्रिपाठी चिकित्सा महाविद्यालय सिद्धार्थनगर के ब्लड बैंक में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गौरव मिश्रा के नेतृत्व में रक्तदान कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद जगदंबिका पाल सहित विशिष्ट अतिथि के रुप में पूर्व मंत्री विधायक बांसी राजा जय प्रताप सिंह, सदर विधायक श्यामधनी राही, जिला प्रभारी रामजीवन मौर्य, जिला अधिकारी संजीव रंजन, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए.के. झा, रक्त कोष प्रभारी एम.के. त्रिपाठी रहे।
इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि रक्तदान सामाजिक एकजुटता का प्रतीक है इस देवी प्रयास में सम्मिलित होकर हम सभी को किसी का जीवन बचाने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए।
सदर विधायक श्याम धनी राही ने संबोधित करते हुए कहा कि बहुमूल्य जीवन बचाने में रक्तदान एक मानवता से जुड़ा हुआ पुनीत कार्य है। आज इस अवसर पर रक्तदान देने वाले सभी रक्तदाताओं को मैं बधाई देता हूं।
जिलाध्यक्ष गौरव मिश्रा ने सभी उपस्थित अतिथि गणों एवं कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर विजयकांत चतुर्वेदी, विपिन सिंह, कन्हैया पासवान, अजय उपाध्याय, फतेह बहादुर सिंह, आशीष शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष विकास पाण्डेय, निलेश चौधरी, राहुल गुप्ता, अनुराग पाठक, विपुल, प्रिंस गुप्ता, नीरज त्रिपाठी, मिथिलेश अग्रहरि, चंदन पांडेय, आदित्य कुंवर, गौरव सोनी, धीरज जायसवाल सहित पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।