धार्मिक वैमनस्यता को बढ़ावा देने वाले वायरल वीडियो पर प्रशासन हुआ सख़्त, युवक को थमाया नोटिस
Abhishek shukla
ढेबरुआ थाना क्षेत्र के एक युवक द्वारा धार्मिक वैमनस्यता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित किया गया। जिसे पुलिस ने गंभीरता से देखते हुए त्वरित कार्रवाई कर युवक को नोटिस थमाया गया है।
गांव के युवक राम गणेश ने गांव डीह स्थित काली माता मंदिर के पास मूर्ति स्थापित करने के लिए प्रशासन से अनुमति मांगी थी। सक्षम प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम शोहरतगढ़ द्वारा नई परंपरा मूर्ति स्थापना, पंडाल लगाने जुलूस व विसर्जन किए जाने की अनुमति प्रदान नहीं की गई।
बिना अनुमति इस वर्ष काली माता मंदिर पर मूर्ति स्थापित कर नई परंपरा की शुरुआत करने के लिए युवक लोगों को उकसा रहा था। धार्मिक व्यवस्था को बढ़ावा देने के उद्देश्य राम गणेश पुत्र रामचंद्र विश्वकर्मा द्वारा एक भ्रामक वीडियो बनाकर विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित भी कर दिया गया। जिस जिसको लेकर तरह-तरह की चर्चा होने लगी। पुलिस ने युवक को नोटिस जारी कर कहा कि कि युवक द्वारा संज्ञीय अपराध किया जा सकता है या किसी अन्य के माध्यम से संज्ञीय अपराध करवाया जा सकता है। हिंसा, शांति व्यवस्था की प्रतिकूल स्थिति उत्पन्न किए जाने की भी संभावना है। थानाध्यक्ष ढेबरुआ हरिओम कुशवाहा ने क्षेत्र के दुधवनिया बुजुर्ग निवासी आरोपी युवक राम गणेश पुत्र रामचंद्र विश्वकर्मा को सीआरपीसी की धारा 149 के तहत नोटिस देकर चेतावनी दिया है। कहा कि शासन प्रशासन व पुलिस की बात को न मानने पर दोषी आरोपी के विरुद्ध आगे वैधानिक कार्रवाई पुलिस द्वारा की जाएगी।