सिद्धार्थ नगर – मशहूर सर्जन डॉ विमल द्विवेदी एंड टीम द्वारा जिला अस्पताल में कूल्हे का सफल प्रत्यारोपण

Zakir khan

सिद्धार्थनगर। माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज से संबद्ध संयुक्त जिला अस्पताल में बृहस्पतिवार को एक मरीज के कूल्हे का प्रत्यारोपण किया गया। जबकि अलग-अलग मरीज के घुटने एवं जांघ की हड्डी की सर्जरी की गई। आयुष्मान कार्ड धारक तीनों मरीजों की सर्जरी निशुल्क हुई है।
तीनों मरीजों की सर्जरी हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. विमल द्विवेदी ने की। तीनों के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. एससी प्रसाद, डॉ. विजय दुबे, डॉ. आकाश कुमार एवं स्टॉफ नर्स कमला ने सहयोग किया। शहर के तेतरी बाजार निवासी गिरीश चंद (38) के दोनों कूल्हे खराब हो गए हैं। उनके एक कूल्हे का प्रत्यारोपण किया गया है। रितेश (15) के घुटने एवं सावित्री की जांघ की हड्डी की सर्जरी की गई। जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ लक्ष्मी सिंह ने बताया कि तीनों मरीजों की सर्जरी सहित पूरा इलाज निशुल्क हो रहा है।

Open chat
Join Kapil Vastu Post