गैर जनपद ट्रांसफर हुवे कर्मचारी को सिद्धार्थ नगर से सम्बद्ध करने को लेकर विधायक नाराज
कई तरह के आरोपों को लेकर ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के एक कर्मचारी का तबादला हो गया था पुनः उसी व्यक्ति को।सिद्धार्थ नगर से संम्बद्ध कर दिया गया तो फिर तक़बादले का मतलब ही क्या रह गया ऐसा कौन सा प्रेम का बंधन है कि कर्मचारी सिद्धार्थ नगर का मोह नहीं छोड़ पा रहा है।
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा द्वारा जनता की शिकायत व मनमाने कार्यों को लेकर आलोक चौधरी की शिकायत ग्रामीण अभियंत्रण स्थानांतरण के लिए पत्र लिखा था जिस पर आलोक चौधरी का गैर जनपद बस्ती में तबादला हो गया था।
परंतु कुछ दिन बाद ही ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के कर्मचारी आलोक चौधरी ने अपने प्रभावों का प्रयोग करते हुवे पुनः सिद्धार्थनगर में अपने आपको सम्बद्ध करवाने से विधायक विनय वर्मा ने उच्चाधिकारियों से मामले में चर्चा कर नाराजगी जाहिर की है।
और कहा है कि यदि शोहरतगढ़ विधानसभा का काम उनके पटल से उनके देख रेख में कोई काम कराया जाएगा तो आलोक चौधरी सहित विभाग के अधिकारियों को भी
विंजिलेंस जाँच, मुख्यमंत्री से भी शिकायत करेंगे।