नवनिर्माण को लेकर पयोहारी आश्रम में बैठक सम्पन्न
देवेन्द्र श्रीवास्तव
उसका बाजार। रविवार को उसका राजा स्थित पयोहारी आश्रम में मंदिर सहित प्रांगण में नवनिर्माण को लेकर प्रबुद्धजनो की बैठक महंत लाल बहादुर दास आयोजित की गई।
बैठक में मंदिर के नवनिर्माण को लेकर कस्बा निवासी समाजसेवी फूलचंद साहनी द्वारा प्रस्तुत किये गये मॉडल और रूपरेखा पर चर्चा हुआ। एक एक कर उपस्थित लोगों ने मंदिर की प्राचीनता एवं इसके सांस्कृतिक, सामाजिक महत्व पर प्रकाश डाला। एक योजना के तहद इसके नवनिर्माण का लोगो ने संकल्प लिया और सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक के अंत मे सदर विधायक श्यामधनी राही पहुचे उन्होंने मंदिर में विराजमान विग्रह का आशीर्वाद लिया। विधायक ने मंदिर नवनिर्माण में सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि सुरेश यादव, पूर्व चेयरमैन हेमन्त कुमार जायसवाल, व्यवसायी अनूप छापड़िया, धनेश वर्मा सहित अवधेश गुप्ता, मनोज गुप्ता, श्रीधर पाण्डेय, दादू पाण्डेय, सच्चिदानंद चौबे, स्कन्द कुमार अग्रहरि, अभिषेक त्रिपाठी, सरोज शुक्ला, सोनू मिश्रा, प्रदीप जायसवाल, शिवशरन चौरसिया आदि लोग उपस्थित रहे।