पीएम के जन्मदिन पर सेवा सप्ताह के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Devendr srivastav


उसका बाजार। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान रविवार को उसका बाजार के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर कार्यक्रम को मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन हेमंत कुमार जायसवाल रहे।
बृहद स्वास्थ्य शिविर के उदघाटन अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये हेमन्त कुमार जायसवाल ने कहा कि केंद्र की मोदी एवं प्रदेश की योगी सरकार स्वास्थ्य जैसे बुनियादी सुविधा के लिए पूर्णतः तत्पर है। जिले में मेडिकल कालेज की स्थापना सरकार के दूरदर्शी सोच का परिणाम है। गांव के गरीब लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं आसानी से पहुचे इसके लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। इस अवसर पर सीएचसी अधीक्षक डॉ एस के पटेल, बीपीएम मनीष पाण्डेय सहित सत्यप्रकाश वर्मा, वेद प्रकाश अग्रहरि, मंडल अध्यक्ष जगदीश प्रताप जायसवाल,शशिकांत जायसवाल, अनूप मोदनवाल, चन्द्रभान पहलवान, सोनू मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।
फोटो :- स्वास्थ्य शिविर का उदघाटन करते हेमन्त जायसवाल।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post