थाना शोहरतगढ़ पुलिस द्वारा नहर मे गिरी स्कार्पियो में सवार 04 व्यक्तियो को शीशा तोड़कर सकुशल बचाया
Abhishek shukla
अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में सुरेश चन्द रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण व जयराम क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के कुशल निर्देशन में दिनांक 18/19.09.2022 को रात्रि गस्त के दौरान प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पाण्डेय मय हमराहियान क्षेत्र मे भ्रमणशील थें कि पीआरवी-1500 के कर्मचारीगणों द्वारा समय लगभग 11:45 बजे रात्रि को अवगत कराया गया कि एक स्कार्पियो गाड़ी जो छतहरी की तरफ से पकड़ी की तरफ जा रही थी कि अनियन्त्रित होकर नकथर गांव के पास नहर मे पलट गयी है । इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पाण्डेय मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच कर वहां पर पहले से मौजूद पीआरवी-1500 के कर्मचारी गण की मदद से नहर मे डूब रही स्कार्पियो गाड़ी संख्या UP52AN 0099 का शीशा तोड़कर उसमे बैठे व्यक्तियों को 01.समीर सिंह पुत्र राजेन्द्र प्रसाद 02. राकेश सिंह पुत्र अमरेन्द्र बहादुर सिंह निवासीगण कोटिया दीगर थाना कठेला समयमाता जनपद सिद्धार्थनगर 03. राजेश यादव पुत्र अवधराम यादव 04. दिनेश यादव पुत्र राम सजन यादव निवासीगण बसहिया थाना कठेला समयमाता जनपद सिद्धार्थनगर को सकुशल बाहर निकाला गया ।
किसी को चोटे नही आयी है । जिसकी आम जनमानस में पुलिस द्वारा किये गये सराहनीय कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है ।
बचाव करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
01-पंकज कुमार पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।
0 2-आरक्षी नितेश खरवार,थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।
03-आरक्षी आदित्य यादव, ,थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।
04-आरक्षी पंकज कुमार,थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।
05-मुख्य आरक्षी खरविन्द सरोज पीआरवी 1500,थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।
06-आरक्षी विजय यादव, पीआरवी 1500,थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।
07-आरक्षी किरन यादव, पीआरवी 1500,थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।
08-महिला आरक्षी जूही सिंह, पीआरवी 1500,थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।
09-होमगार्ड चालक फूलचन्द्र चौधरी पीआरवी 1500,थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।