चिल्हिया थाना में आयोजित हुई ग्राम प्रहरियों की बैठक

विशाल दुबे


शोहरतगढ़। चिल्हिया थाना परिसर में मंगलवार को क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों के साथ बैठक हुई। थानाध्यक्ष ने ग्राम प्रहरियों को प्रतिदिन ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों को साथ लेकर गश्त करने का निर्देश दिया। साथ ही हर छोटी और बड़ी सूचना देने की अपील की।
थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि गांव की हर गतिविधि पर नजर रखें और हर सूचना को पुलिस तक पहुंचाने का प्रयास करें ताकि किसी भी घटना को पहले ही रोक दिया जाए। सभी ग्राम प्रहरी अपने-अपने गांव व क्षेत्र के विवादित लोगों की सूची अपने बीट के सिपाहियों को नोट करा दें। गांव में आने जाने वाले संदिग्ध लोगों पर नजर रखें। उन्होंने ग्राम प्रहरियों से कहा कि सभी लोग अपने-अपने बीट के दरोगा व पुलिस का मोबाइल फुोन नंबर नोट कर लें। कोई सूचना मिलती है तो तत्काल उसे अपडेट करें। ग्राम प्रहरी पुलिस के अहम अंग हैं। इस दौरान एसआई संजीत सिंह, वीरेंद्र पासवान, राधेश्याम राय, ललित कुमार, मनोज, रवि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post