त्योहारों को मिल जुल कर अमन चैन के साथ मनाएं : सीओ

Dr shah alam


क्षेत्राधिकारी शोहरतगढएंव पंकज पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक, थाना शोहरतगढ़ द्वारा मय एस.एस.बी. टीम के उ0नि0 सतेन्द्र मय एस.एस.बी. के अन्य जवानो के साथ थाना क्षेत्र की चौकी कोटिया बाजार व चौकी खुनुवा में आपरेशन कवच तथा आगामी त्यौहार दशहरा व बरावफात को शान्तिपूर्वक सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत ग्राम प्रधान, ग्राम समिति के सदस्य, ग्राम चौकीदार, दुर्गा समित के सदस्य व ग्राम के सम्भ्रांत व्यक्तियों की उपस्थित में आपरेशन कवच तथा आगामी त्यौहार दशहरा व बरावफात को शान्तिपूर्वक सकुशल सम्पन्न कराने हेतु उत्तर प्रदेश शासन व उच्चाधिकारीगण के आदेशों निर्देशों से समस्त को अवगत कराया गया । आगामी त्यौहार में किसी भी व्यक्ति द्वारा कोई भी समस्या नही बतायी गयी । पीस मीटिंग में मौजूद थाना क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों समाज सेवियों से अपील करते हुए सीओ जय राम ने कहा है कि आगामी त्यौहारों को मिल जुल कर अमन चैन से मनाएं। थानाध्यक्ष पंकज पांडेय ने कहा कि समस्त संभ्रांत नागरिकों की जिम्मेदारी है कि त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने में पुलिस का सहयोग करें।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post