बाढ़ पीड़ित गांव बाला नगर – रात भर रखवाली करते हैं ग्रामीण
शोहरतगढ़ विधायक के दखल के बाद जागा प्रशासन कटान क्षेत्र में अधिकारियों का दौड़ा सुरु
abhishek shukla
तुलसियापुर। शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के तौलिहवा गांव के बालानगर टोले के पास मंगलवार की शाम से बूढ़ी राप्ती नदी की कटान से भयभीत ग्रामीणों ने जागकर रात बिताई। रात में ही ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक विनय वर्मा को कटान की सूचना दी और विभागीय एवं प्रशासनिक अधिकारी का इंतजार करते रहे, लेकिन मौके पर कोई नहीं आया।
बूढ़ी राप्ती नदी का जलस्तर कम होने के साथ ही आसपास कटान तेज हो गई है। क्षेत्र के तौलिहवा के बालानगर टोले में बूढ़ी राप्ती नदी रविवार रात से ही तेजी से कटान कर रही थी, जो मंगलवार और बढ़ गई। कई ग्रामीणों ने पूरी रात घर से बाहर सड़क पर बिताई। टोलेवासियों ने रात में लगभग 12:00 बजे क्षेत्रीय विधायक विनय वर्मा को कटान की सूचना दी। विधायक की पहल पर डीएम ने तहसील कर्मियों को तत्काल कटान स्थल पर जाने के निर्देश दिए। इस बात की जानकारी विधायक ने कटान से प्रभावित लोगों को दी। कटान से प्रभावित लोग तहसील कर्मियों का इंतजार करते रहे, लेकिन मौके पर कोई नहीं पहुंचा। बालानगर के लोगों ने डीएम से बालानगर को बचाने की मांग की है।