जर्जर पुलिया और पगडंडी सड़क बनी राहगीरों के लिए परेशानी का सबब-

इसरार अहमद

खुनियांव विकास खंड स्थित रतनपुर कुर्थी डीह गांव के पश्चिम वर्ष 2014-15 में निर्मित क्षेत्र पंचायत सदस्य के द्वारा निर्माण कार्य कराया गया बताया जा रहा है, जो विगत दो वर्ष पूर्व टूटकर जर्जर हो गया, जो राहगीरों के हादसे की दावत दे रही है, उक्त पगडंडी सड़क पर आस पास के ग्रामीणों को चलना दूभर हो गया, थोड़ी सी बरसात में कीचड़ से सराबोर हो जाने से राहगीरों का सफ़र करना जी का जंजाल बना रहता है। उक्त सड़क से आस पास के लगभग दर्ज़नो गांव के लोगों का आवागमन होता है।
जैसे रतनपुर, कूर्थीडीह, मधवापुर, बनकटा, जमलाजोत, रायपुर, गैसडा, बारिकपार, भलुहिया, जबजई, जबजौवा, कोल्हुई आदि दर्जनों गांवों को कुर्थीडीह से जमला जोत संपर्क मार्ग से जोड़ती है, जिसकी लंबाई दो किलो मीटर है, उक्त शॉर्ट कट राह से राहगीरों को जोड़ती है।

उक्त मार्ग से राहगीरों, व्यापारियों, स्कूली बच्चों सहित लोगों को आवागमन प्राय: होता था, लेकिन बरसात के दिनों में कच्ची सड़क राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।
प्रेम सेवक चौधरी, सुभाष जायसवाल, राम अवतार शर्मा, ओम प्रकाश, राकेश कुमार, राम बेलास, घनश्याम आदि ने जिलाधिकारी से मांग करते हुए उक्त समस्या के समाधान की मांग अति सीघ्र कराए जाने की मांग है।

Open chat
Join Kapil Vastu Post