सिद्धार्थनगर – शोहरतगढ़ तहसील में भारतीय किसान यूनियन की पंचायत ,5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

इंद्रेश तिवारी

लोकशक्ति ने दिखाया दमखम । आज भारतीय किसान यूनियन ( लोकशक्ति ) के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय वरिष्ठ संरक्षक मुन्ना पांडेय जी के नेतृत्व मेंं नव नियुक्त जिलाध्यक्ष शिवसागर सिंह यादव के अध्यक्षता में महापंचायत लगाकर 3 सूत्रीय ज्ञापन 3 बजे लगभग एसडीएम शोहरतगढ़ को सौंप कर समस्याओं के समाधान कराने की मांग की गई।

1- ग्राम जमुनी में सार्वजनिक भूमि गड़ही गाटा 255क पर लेखपाल के मिलीभगत से विपक्षियों के द्वारा नाला पाटकर अवैध पक्का मकान बनाकर तमाम किसानों के सैंकड़ों बीघा खेत की सिंचाई हेतु जनहित कार्य भी रोक कर ग्रामसभा को क्षति पहुंचा रहे हैं शिकायत प्रार्थना पत्र पर हल्का लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, तहसीलदार एवं एसडीएम शोहरतगढ़ के द्वारा अवैध कब्जा की रिपोर्टिंग कर पुष्टि भी दिनांक 16 जुलाई 2022 को कर दी गई है तथा ध्वस्तीकरण कराने के लिए राजस्व टीम गठित करके 2 महीने से हीलाहवाली की जा रही है श्रीमान जी को उक्त के संबंध में कोई न्यायालय का स्थगन आदेश विपक्षियों द्वारा नहीं दिया गया है फिर भी उक्त गड़ही खाली न कराकर तहसीलदार द्वारा हीलाहवाली की जा रही है जिसे संज्ञान में लेकर तत्काल उक्त गड़ही को खाली कराया जाए और विपक्षियों को भू – माफिया घोषित करके उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करा कर जेल भेजवाया जाए।

2- ग्राम पंचायत इटवाभाट की सार्वजनिक भूमि गड़ही एवं खलिहान गाटा संख्या 113,114,115 एवं 178 तथा एवं रोमनदेई में स्थित गड़ही की भूमि गाटा संख्या 443 को पुष्टीकृत नक्शे से सीमांकन कराकर अवैध कब्जों को चिन्हित कर पुलिस बल एवं संयुक्त राजस्व टीम द्वारा तत्काल हटवाया जाए।
3- शोहरतगढ़ तहसील परिसर में स्थित सभी न्यायालयों के बराबर न चलने से वादकारियों/ किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा राजस्व के भारी नुक्सान के साथ वादकारियों एवं किसानों का सामाजिक एवं आर्थिक नुकसान हो रहा है और अशांति व्यवस्था फैल रही है इसलिए एसडीएम / एसडीओ कोर्ट, तहसीलदार कोर्ट एवं नायब तहसीलदार कोर्ट को बराबर चलाया जाए यदि प्रस्ताव इत्यादि रहने के वजह से न्यायिक कार्य में व्यवधान उत्पन्न होता है तो ऐसी स्थिति में जो अधिवक्ता कार्य करना चाहते हैं के साथ वादकारियों के दोनों पक्षों की उपस्थिति में न्यायिक बहस कराकर मुकदमे का उचित निस्तारण किया जाए। मांग पूरा न किए जाने पर भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति ने तहसील में कार्यालयों की तालाबंदी कर भारी आंदोलन करने की चेतावनी दी गई। इस दौरान मा० मुन्ना पांडेय,राष्ट्रीय वरिष्ठ संरक्षक
रामवृक्ष पटेल – राष्ट्रीय सचिव
मेजर चंद्रप्रकाश उपाध्याय – प्रदेश अध्यक्ष,अख्तर मलिक – प्रदेश उपाध्यक्ष,मोहम्मद हासिम – पूर्वांचल,अध्यक्षसुरेश सिंह – मंडल संरक्षक,अयोध्या नाथ तिवारी- मंडल अध्यक्ष,श्रवण कुमार कश्यप- मंडल उपाध्यक्ष,संतोष पाण्डेय – जिलाध्यक्ष बस्ती,मणिचंद चौधरी -जिलाध्यक्ष,संतकबीरनगर,शिवसागर सिंह यादव जिलाध्यक्ष सिद्धार्थनगर,अब्दुल सत्तार – तहसील अध्यक्ष इटवा,अनवर अली – तहसील अध्यक्ष,मोहम्मद ही खान – ब्लाक अध्यक्ष डुमरियागंज,चिनगुद सहानी – ब्लाक अध्यक्ष शोहरतगढ़ सहित सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post