इमरान अहमद बने हाफिज ए कुरआन : मुबारक़ बाद

डॉ शाह आलम


अलहम्दुलिल्लाह आज जामिया नूरुल लतीफ शोहरतगढ़ में शोब-ए-हिफ्ज़ के एक तालिब-ए-इल्म इमरान अहमद ने क़ुरआन-ए-पाक का हिफ्ज़ मुकम्मल कर लिया है। जिसे लेकर उन्हें जामिया नूरुललतीफ कमेटी की जानिब से मुबारकबाद पेश करते हुए सर्टिफिकेट दिया गया है।
इस मौक़े पर मस्जिद कमेटी के नाजिम नवाब खान , सदर ए आला अल्ताफ हुसैन, ञानदीप इंटर कॉलेज प्रबंधक निजाम अहमद अंसारी,
क़ारी अकबर अली
मौलाना रज़ीउल्लाह
मौलाना आजाद
हाफ़िज़ एजाज़ अहमद
हाफ़िज़ वसीम निज़ामी
निज़ाम अंसारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post