परिषदीय विद्यालय में हुआ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

गुरु जी की कलम से


सिद्धार्थनगर 22 सितम्बर। इटवा विकास क्षेत्र के अन्तर्गत कंपोजिट विद्यालय सिसवां बुजुर्ग में स्व॰ अमरनाथ शुक्ल सहज राम रमापति देव नरायन शुक्ल की स्मृति में निशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन हुआ।
डॉ0 आरके मीणा डॉ0 प्रियंका डॉ0 ज्योति फार्मासिस्ट अभिषेक एएनएम शालिनी पाण्डेय आभा आभा पाण्डेय की संयुक्त टीम ने कुल 197 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हें जरूरी दवाएं देकर उसके बचाव के लिए सुझाव भी दिया। साथ ही विद्यालय के सभी बच्चों के स्वास्थ्य की भी जांच कर उन्हें साफ सफाई के बारे में जानकारी दी ।


उक्त अवसर पर स्वास्थ्य टीम का नेतृत्व कर रहे डॉक्टर मीणा ने भारी संख्या में उपस्थित ग्राम वासियों को बताया कि बरसात के समय साफ सफाई एवं जानकारी के अभाव में लोग बीमार होते हैं समय रहते स्वच्छता की आदत और आवश्यक परहेज से गंभीर बीमारियों से बचने की बात बताई। अपने आसपास जलजमाव न होने और सफाई पर विशेष ध्यान रखने का सुझाव दिया। युवा समाजसेवी प्राणेश शुक्ला के प्रयास से स्वास्थ शिविर के आयोजन में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष आदित्य शुक्ला, राम लखन शुक्ल मातादीन बुद्धिसागर शिव कुमार धीरज शुक्ला अरविंद कुमार विवेक तिवारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post