सिद्धार्थ नगर – नियमों का पालन न करने वाले 4 पुलिसकर्मियों का किया गया चालान
सोशल मीडिया पर पोस्ट उत्तर प्रदेश पुलिस नियम कानून से ऊपर क्यों हो रहे हो हल्ले के बीच एस पी अमित आनंद ने पुलिस वालों की भी अनिवार्य चेकिंग कर कानून को सबके लिए सामान्य रूप में लागू करने की पहल कर आम जनता में कानून को लेकर भरोसा पैदा कर सराहनीय कार्य किया है।
निज़ाम अंसारी
अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के द्वारा दिये गये आदेश बिना हेलमेट, बिना नम्बर प्लेट व तीन सवारी बिठाने तथा यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने के क्रम में आज दिनांक 22.09.2022 को प्रभारी यातायात अमरेश कुमार मय यातायात पुलिस टीम द्वारा सनई तिराहा, साड़ी तिराहा, पेट्रोल पम्प तिराहा, सिद्धार्थ तिराहा, आदि स्थानों विशेष अभियान चलाकर चेकिंग गयी । चेकिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा जारी निर्देशो का पालन करते हुये यातायात नियमों का पालन न करने वाले 04 पुलिसकर्मीयों का चालान किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य 110 वाहनों का चालान कर 118500/-रू0 शमन शुल्क की कार्यवाही की गयी।