खुनियांव – बीआरसी में निपुण भारत के चार दिवसीय प्रशिक्षण के अंतिम दिन प्रमाणपत्र वितरण

अभषेक शुक्ल

इटवा। खुनियांव बीआरसी में निपुण भारत के चार दिवसीय प्रशिक्षण के अंतिम दिन शनिवार को प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रमाणपत्र दिया गया। बाल वाटिका से कक्षा तीन तक के बच्चों के शिक्षण के लिए 706 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। बीईओ ओपी मिश्र ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान किया।
इस प्रशिक्षण में 31 मार्च 2026 तक लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए संकल्प दिलाया गया। एआरपी रघुनाथ प्रसाद, मो. शाहिद खान, अजित कुमार चौहान व अभिषेक शुक्ल ने शिक्षकों को नई शिक्षा नीति-2020, निपुण भारत लक्ष्य, बुनियादी भाषा एवं संख्यात्मक ज्ञान, आंकलन, शिक्षा में अभिभावकों की भूमिका के बारे में विस्तृत जानकारी दी।प्रशिक्षण में एमआईएस दिनेश यादव, कोआर्डिनेटर विजय प्रकाश मौर्य, लेखाकार सचिन श्रीवास्तव का भी योगदान रहा। बीईओ ओपी मिश्र ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा में तेजी से परिवर्तन हो रहा है। शिक्षा विभाग भी शिक्षकों के स्किल संवर्धन के लिए निपुण भारत मिशन के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम चला रहा है, जिससे शिक्षक नवाचारी हो सकें और बदलते परिवेश में शिक्षण की चुनौतियों को अवसर में बदल सकें। इस दौरान राजकिशोर शर्मा, अछैबर, विद्याभूषण, शशिबाला सोनी, केशव यादव, विनोद यादव, सर्वेश कुमार औतार आदि मौजूद रहे

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post