सिद्धार्थ नगर – विधायक के कड़े तेवर से प्रशासन झुका ककरहवा चैनपुर मार्ग का टेंडर निरस्त
एस खान
शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा लगातार भरष्टाचार पर वार करते हुवे नजर आ रहे हैं चाहे वह खैरी शीतल प्रसाद में नदी के किनारे कटान को रोकने के लिए लगाए गए ठोकर का मामला हो या भैंसहवा से जीतपुर बंधे पर हुवे सड़क निर्माण में भरष्टाचार का मामला हो सब पर प्रहार हुवा कार्यवाही हो रही है जांच हो रही है ।
ताजा मामले में ककरहवा से चैनपुर प्रस्तावित सड़क निर्माण का टेंडर बीते महीने निकाला गया था जिसकी लागत करोड़ों में थी । विधायक विनय वर्मा ने मामले में कड़ा विरोध जताया जिस पर जिला प्रशासन सहित बस्ती वृत्त के अधिकारी भी नतमस्तक हो गए है विधायक विनय वर्मा के पत्र के आलोक में जिसमे उनके द्वारा विषयक मार्ग के निविदा प्रक्रिया से असंतुष्टि जाहिर की गयी है। इस क्रम मे आपके संज्ञान मे लाना है, कि विषयक मार्ग के निविदा मे शामिल ठेकेदार मेसर्स गोविन्द माधव,्रो0 श्री सन्तोष) ग्राम हवेली खास, पोस्ट गांधीनगर तप्पा हवेली तप्पा परगना बस्ती पूरब तहसील व जिला बस्ती के हैसियत प्रमाण पत्र एवं. पंजीकरण प्रमाण पत्र की वैधता समाप्त होने के कारण इस कार्यालय के पत्रांक-08,/7ए / 2022 दिनांक-26.08.2022 द्वारा सम्बन्धित ठेकेदार को नवीनीकृत प्रमाण पत्रों को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया था। परन्तु उनके द्वारा नवीनीकृत प्रमाण पत्रों को उपलब्ध न कराये जाने के कारण पुनः इस कार्यालय के पत्रांक-207,/7ए // 2022 दिनांक-+5.09.2022 द्वारा निविदा प्रक्रिया निरस्त करने. एवं पुनः निविदा आमंत्रण हेतु अधीक्षण अभियन्ता बस्ती वृत्त लो0नि0वि0 बस्ती को संस्तुति कर दिया गया है। जिसका नोटिफिकेशन भी विभाग द्वारा जारी किया जा चुका है।
अब नए टेंडर पर काम होना सुनिश्चित किया जाएगा।