चार वर्षीय मासूम की हत्या, हत्यारो को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
kapilvastupost reporter
सिद्धार्थनगर। मोहाना थानाक्षेत्र के पारस बेलहरी में रविवार को दोपहर के बाद गायब हुए बच्चे का शव पड़ोस के एक घर में रखे बक्से से बरामद हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को दोपहर बाद परसा बेलहरी गाँव निवासी राजेश चौरसिया का चार वर्षीय बेटा शनि चौरसिया रविवार को दोपहर बाद 2 बजे से गायब हो गया। जिसकी परिजनों ने बहुत खोज बीन की लेकिन नहीं मिला, जिसके पश्चात परिजनों ने इसकी सूचना तत्काल मोहाना पुलिस को दी, मोहाना पुलिस तत्काल हरकत में आकर बच्चे की तलाश करने लगी। रविवार की रात में ही गांव में पड़ोसी के घर की जब तलाशी ली गई तो बक्से के अंदर बच्चे का शव बरामद हुआ। जिसको मोहाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के तहरीर पर मोहाना पुलिस ने हत्याभियुक्तों शीलन यादव एव उसकी बेटी ज्योति यादव के विरुद्ध धारा 302 व 201 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर रविवार की रात में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।