चौधरी चरण सिंह कन्या इंटर कॉलेज में पूर्व मंत्री मलिक कमाल यूसुफ की याद में श्र्द्धांजलि सभा का आयोजन
एस खान
सिद्धार्थनगर। शनिवार को चौधरी चरण सिंह कन्या इंटर कॉलेज में पूर्व मंत्री मलिक कमाल यूसुफ की याद में श्र्द्धांजलि सभा का आयोजन किया गया सर्वप्रथम प्रधानाचार्य राजेश वर्मा ने पूर्व मंत्री के चित्र पर माल्यार्पण कर व पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी ततपश्चात उपस्थित समस्त अधयापकों एवं छात्र छात्राओं ने पूर्व मंत्री स्व0 मलिक कमाल यूसुफ के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी गई
इस अवसर पर वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व और किर्तित्व को याद किया तथा उन्हें एक समदर्शी समाजसेवी बताया। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य राजेश वर्मा ने कहा कि पूर्व मंत्री जी शिक्षा के लिए सदैव समर्पित रहे वो समाज में एक अजातशत्रु के रूप में थे उनके निधन से शिक्षा एवं सामाजिक क्षेत्र की बहुत बड़ी छति हुई है।
श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित प्रधानाध्यापक राजेश वर्मा, मलिक आशिफ अहमद, मलिक वामिक हुसैन,गुलाम रशीद रशीदी,मोहम्मद उमैर,फरीद अहमद, मोहम्मद अनीस,पंकज शुक्ला, रमाशंकर पटेल,अजमल, उत्पल चौधरी सहित छात्र छात्राओं ने पूर्व मंत्री स्व0 मलिक कमाल यूसुफ को श्रद्धांजलि दी