निपुण भारत अभियान के अंतर्गत शिक्षक व शिक्षामित्रों को किया गया प्रशिक्षित
Pawan yadav
ब्लॉक संसाधन केंद्र बढ़नी पर चल रहे निपुण भारत मिशन के अंतर्गत चल रहे ब्लॉक स्तरीय प्राथमिक शिक्षकों व शिक्षामित्रों के चार दिवसीय प्रशिक्षण के चौथे फेरे के अन्तिम दिन निपुण प्रशिक्षण का समापन सोमवार को हुआ। शिक्षकों को निपुण भारत मिशन के तहत साप्ताहिक गतिविधियों, शिक्षण योजनाओं व भाषा एवं गणित के लक्ष्य की जानकारी दी गई। चौथे फेरे के अंतिम दिन के प्रशिक्षण में शामिल शिक्षक,शिक्षिका व शिक्षा मित्रों ने भाषा व गणित आधारित सामूहिक कार्य के बारे में अपना प्रस्तुतीकरण ग्रुप के साथ दिया।
विद्यालय को निपुण विद्यालय बनाने और बच्चों को लक्ष्य प्राप्त कराने के लिए विभिन्न बातों के बारे में भी प्रशिक्षकों ने बताया। प्रशिक्षक गौरी शंकर ,रामनरायण, अरविंद कुमार आर्य ,उमेश गुप्ता, ध्रुव नारायण सिंह ने शिक्षकों को एनईपी 2020, निपुण भारत के उद्देश्य, दक्षताएं, आकलन, कोविड-19 के दौरान बच्चों के अधिगम क्षति, सीखने का सिद्धांत, भाषा शिक्षण पद्धति, डिकोडिंग, पठन, लेखन व योजना अनुसार सप्ताह के हर कार्यदिवस में कक्षा एक से तीन तक के बच्चों के बीच किये जाने वाले विषयों पर विस्तृत जानकारी दिया। 22 सप्ताह के कार्यक्रम के बारे में जानकारी देकर शिक्षण योजना अनुसार कार्य करने, कार्य पत्रक को भरने और सावधिक आकलन के साथ-साथ ट्रैकर के माध्यम से आकलन करने के बारे में भी बताया गया।
बीआरसी पर चल रहे प्रशिक्षण के अंतिम दिन ब्लॉक संसाधन केंद्र बढ़नी पर इटवा ब्लाक के एआरपी नैम सिंह के द्वारा कहा गया कि निपुण भारत मिशन की योजनाओं के क्रियान्वयन करने और साप्ताहिक गतिविधियों को सही ढंग से बच्चों के बीच शिक्षण कार्य के समय भाषा व गणित की बातों को सिखाने के लिए शिक्षकों को जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करना होगा। प्रशिक्षण में सीखें गये बातों का लाभ बच्चों को सभी शिक्षक देने का काम करें। इस दौरान रामकुमार सिंह, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद अब्दुल, आशुतोष मिश्रा, सुग्रीम यादव,विनोद यादव ,रामकिशन, अशोक, पल्लवी, फरीदा खातून, जकाउल्लाह , सीमा रावत, घनश्याम यादव, आशा देवी, नीलम सिंह ,उदित नारायण ,आदि लोग उपस्थित रहे।