दिव्यांगजनों में बंटे उपकरण सहायता पाकर खिल उठे चेहरे
अभिषेक शुक्ल
जिला विकलांग कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजन शशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा मंगलवार को शोहरतगढ़ ब्लॉक परिसर में दिव्यांगजन को उपकरण बाटे गए, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि डुमरियागज सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि दिव्यांग लोगों की भी इच्छाएं हैं उनके जज्बात और सपने होते हैं सरकार की यह छोटी सी कोशिश उनको जिंदगी में आगे बढ़ने की कुछ करने की एक छोटी सी सहायता है।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि लोकप्रिय विधायक विनय वर्मा ने कहा कि दिव्यांग बच्चे और दिव्यांगजन किसी न किसी कला व गुण में माहिर होते हैं। जरूरत उस प्रतिभा की पहचान कर सामने लाने की है। इसके लिए दिव्यांगजनों को उनकी सुविधानुसार उपकरण दिया जाए। ताकि उपकरण के सहयोग से वह आम लोगों की तरह कार्य कर सकें। इसके साथ ही कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार हर तबके के लोगों के लिए कार्य कर रही है। क्योंकि प्रदेश के मुखिया इनके दुखों को महसूस करते है।
इस अवसर प्रधान संघ ब्लॉक अध्यक्ष जफर आलम ने कहा कि यह उपकरण दिव्यांगजन के साहस को बढ़ाने का काम करेगा। उपकरण की मदद से उन्हें काफी सहयोग मिलेगा, और उन्हें अपनी सक्ति का भी एहसास होगा।
इसके साथ खण्ड विकास अधिकारी श्रीमती संगीता यादव ने कहा कि दिव्यांगजन लोगो के लिए उपकरण उनके दैनिक जीवन मे काफी मददगार होगा, साहस के लिए अच्छी पहल है, क्योंकि इससे इनकी प्रतिभा भी निखर कर सामने आती है। और कभी कभी लोग दिव्यांगजनो से काफी कुछ सिखाते है।
इस दौरान ए डी ओ पंचायत मोहन लाल सचिव / ग्राम विकास अधिकारी कु. मिथिलेश, निशा श्रीवास्तव ,सुमन पटेल , राम सिंह , बृजेश कुमार , अजय भारती , संत अखिलेश्वर , राम स्वरूप गुप्ता सहित शोहरतगढ़ ब्लॉक प्रशासन व कई ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
मुख्यालय से आये डॉक्टरों ने कहा कि यदि किसी कारणों से किसी का प्रमाणपत्र नही बन पाए तो वे परेशान न ही माह की प्रथम और द्वित्तीय सोमवार को जिले पर सम्पर्क करके अपना प्रमाणपत्र ले सकते है।
इस दौरान दिव्यांगजन विभाग के अधिकारी ने बताया कि दिव्यांगजन रामप्रसाद, जैस मोहम्मद, रीतू देवी, रामरतन,, सीमा, जनार्दन, रामसुभग, राजदेव, राधेश्याम, मनोज कुमार, पूनम वर्मा, संदीप कुमार, प्रदीप, खेदन राममूरत आदि लोगो में 75 ट्राई साइकिल सहित यह उपकरण भी बाटे गये। उपकरण पाकर दिव्यांगजन के चेहरे पर मुस्कान झलक रही थी।