कांग्रेस सदस्यता महा अभियान – डॉ सरफ़राज़ के नेतृत्व में मंगलवार को सैकड़ों लोगों ने ली सदस्यता
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़ सिद्धार्थ नगर
कांग्रेस नेता डॉ सरफ़राज़ अंसारी ने कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता अभियान का प्रचार प्रसार को तेज करते हुवे शोहरतगढ़ विधान सभा क्षेत्र में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। उन्होंने एक दर्जन से अधिक गाओं में पहुंचकर जनसम्पर्क कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई |
इस दौरान भावी प्रत्याशी ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार में भ्रष्ट्राचार व महंगाई चरम पर है।गरीब,मजदूर,व्यापारी हर वर्ग परेशान है। रोजगार देने और अच्छे दिन लाने का वादा करने वाली भाजपा सरकार अपना वादा पूरा नहीं कर पाई। जनता का मूड इस बार बदलाव लाने का है क्योंकि कांग्रेस सरकार बुनियादी ढांचा रोजगार और शांतिपूर्ण वातावरण वाली पार्टी है । उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता बनते ही युवाओं को रोजगार देने का काम किया जाएगा वही मँहगाई तुरंत काम कर दी जाएगी क्योंकि अगर नियम कानून सही बनते हैं तो उसका फायदा प्रदेश के नागरिकों को ही होगा। वर्तमना भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने युवाओं से रोजगार छीनने का कार्य किया। कांग्रेस सरकार में जितने विकास कार्य हुवे हैं सरकार उसी को अपना विकास कहती है उसे अपना कार्य बताकर सरकार जनता को गुमराह करने का कार्य कर रही है। प्रदेश की जनता योगी सरकार से त्रस्त हो चुकी है,बदलाव चाहती है । आगामी विधान सभा चुनाव में प्रदेश कि जनता झूठा वादा करने वाली सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकेगी । प्रदेश की जनता आगामी विधान सभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए उत्साहित है। भावी विधायक प्रत्याशी ने मंगलवार को शोहरतगढ़ विधान सभा क्षेत्र के कात्याकर्ताओं द्वारा आज धनगढ़िया , रेहरवा , बुधनैय्या , पकड़ी , लालपुर , जमहिरिया , बभनी , भटपुरवा , भैंसहवा सहित दो दर्जन गांव में कांग्रेस सदस्या अभियान चलाया गया ये सदस्यता अभियान 01 दिसम्बर से लगातार चल रहा है | इसके लिए डॉ सरफ़राज़ ने 5 ओब्जेर्वेर के माध्यम से विधान सभा के चारों दिशाओं में सदस्यता अभियान को गति दी जा रही है |
लोगों ने बहुत ही उत्सुकता के साथ इस में भाग लिया सैकड़ों लोगों ने आज डॉक्टर सरफ़राज़ की अगुवाई में कांग्रेस की सदस्यता ली और आने वाले विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस को मज़बूत करने का संकल्प लिया है | इस दौरान नेता अल्ताफ हुसैन , परवेज अख्तर , अब्दुल सलाम , नईम बबलू , मो अली , सूरज , राम मिलन प्रजापति आदि मौजूद रहे।