मारपीट में घायल युवक की मौत पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफतार
संजय पाण्डेय
सिद्धार्थनगर। कपिलवस्तु कोतवाली थाना क्षेत्र के परसपुर टोले में पिछले 10 नवम्बर को दो पक्षों में हुई आपसी विवाद में कई घायलों में से एक गंभीर रूप से घायल हुए युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है । प्राप्त जानकारी के मुताबिक बर्सीम के खेत में धान की कुटाई की भूसी जमा होने को लेकर 10 नवम्बर को दो पक्षों में विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया था कि विवाद मार पीट में परिवर्तित हो गया था। जिसमे कई लोग घायल हो गए थे। गंभीर रूप से घायल दिलीप उर्फ संजय उम्र लगभग 14 वर्ष की लखनऊ में इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गई।
परसपुर निवासी संजय पुत्र जैसराम और रामजीत पुत्र परमराज के बीच खेत मे बोये पशु के चारे बरसीम में थ्रेशर से धान की भूसी पड़ने को लेकर विवाद हो गया था, विवाद इतना बढ़ गया था कि लाठी, लोहे का रॉड, ईंट से एक दूसरे को मारने पीटने लगे। जिसमे संजय पुत्र जैसराम, श्याममती पत्नी जैसराम बुरी तरह घायल हो गए थे, और फिर मंगलवार को इलाज के दौरान लखनऊ में दिलीप की मौत हो गई। इस प्रकरण में कपिलवस्तु कोतवाली पुलिस ने चार आरोपियों में से एक को रामजीत पुत्र रामराज को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।