यूरिया खाद की बढी़ किल्लत दर-दर भटक रहे किसान प्रशासन के दावे फेल
इसरार अहमद
मिश्रोलिया सिद्धार्थनगर। साधन सहकारी समिति चांदेगढ़िया द्वारा यूरिया खाद की पूर्ति नहीं हो पा रही है किसानों में यूरिया खाद के किल्लत को लेकर परेशानी बढ़ रही है। असिधवा चौराहे पर स्थित साधन सहकारी समिति चांदेगढ़िया जिसके संचालक सचिव महेंद्र कुमार पांडे हैं।
पिछले कई दिनों से सैकड़ों किसान साधन सहकारी समिति दुकान के सामने आधार कार्ड लेकर लाइन लगाए रहते हैं लेकिन दुकान ना खुलने पर वापस चले जाते हैं।
बृहस्पतिवार सुबह 6:30 बजे से सैकड़ों किसान यूरिया खाद लेने के लिए लाइन लगाए हुए हैं। जहां खाद लेने के लिए किसानों की भीड़ अनियंत्रित रूप से बढ़ रही है। किसानों में यूरिया खाद लेने के लिए होड़ मची है।
पिछली बार तमाम किसान खाद की किल्लत को लेकर अधिक परेशान हुए थे जहां कई किसानों ने दोगुने दाम देकर के दुकानों से यूरिया खाद खरीदे थे। चेतिया क्षेत्र के उड़वालिया, असिधवा, मऊ, असोगवा, रतनपुर, मुडीला, मंझरिया, जिगिना, सुभौली, नारायणपुर, नवतलाताल, नेवरी, कोडरवा, ओदना, छपिया, तिघरा, खिरिया, भटपुरवा, बड़हरा, थुम्हवा बुजुर्ग, बडहरघाट, सुकरौली, रुद्रपुर, ठिकहा, बस्ठा, संग्रामपुर, तिवर, डुमरिया लाला, कनकटी, जोकईला, बनकटा, नौडीहवा, मधवापुर कला,होरिलापुर, आदि ऐसे तमाम गांव है जो खाद लेने के लिए इस सहकारी समिति पर आते हैं लेकिन कुछ किसान को ही खाद मिल पाता है और यूरिया खाद खत्म हो जाती है, बाकी किसान बिना खाद पाए निराश लौट जाते हैं।
और इधर उधर तमाम खाद विक्रेताओं के दुकानों पर अधिक दाम देकर के खाद खरीदते हैं। इस समस्या से निजात पाने के लिए क्षेत्र के विश्वनाथ प्रताप सिंह, पवन सिंह, जाकिर हुसैन, अतीकुर्रहमान, रमेशचंद्र निषाद, हितलाल यादव, सुरेश यादव, परमात्मा यादव, मलखान, आजाद, समीम, रामविलास, ऋषिकेश, रामहित, अश्वनी कुमार, आदर्श श्रीवास्तव,रंगीलाल सोनी, अब्दुल वकील,अजहरुद्दीन ,चंद्रशेखर आदि लोगों ने प्रशासन से यूरिया खाद की आपूर्ति की मांग की है।