झन्डा लगाओ सरकार बनाओ के तहत स पा कार्यकर्ताओं ने लगाये झण्डे

झन्डा लगाओ कार्यक्रम के तहत स पा नेता कार्यकर्ता और समर्थक उत्साहित दिखे

वरिष्ट स पा नेता जमील सिद्दीकी ने इसे जीत की तरफ बढ़ता हुवा कदम बताया

संजय पाण्डेय

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 की अधिसूचना राज्य निर्वाचन आयोग के जारी होने से पहले  भाजपा को यूपी की सत्ता में वापस आने से रोकने के लिए सपा, बसपा और कांग्रेस ने कमर कस ली है  चुनाव में काफी कम वक्त बचा है इसीलिए निर्वाचन आयोग से लेकर सभी सियासी पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई हैं |समाजवादी पार्टी भाजपा के सामने चुनौती पेश करते नजर आ रहा है | अब सपा ने पार्टी के झंडे से सियासी माहौल बनाने का फैसला लिया है इसके लिए पार्टी के बूथ से लेकर प्रदेश संगठन के कार्यकर्ताओं , समर्थकों और शुभचिंतकों के घर , ऑफिस , साइकिल , दोपहिया और चार पहिया वाहनों पर पार्टी का झंडा लगाना अनिवार्य कर दिया गया है |जिसके क्रम में स पा के वरिष्ट नेता ज़मील सिद्दीकी ने शोहरतगढ़ विधान सभा में जगह जगह झण्डे लगवाए |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post