बिजली बिल के बड़े बकायेदारों के काटे गए कनेक्शन
इसरार अहमद
बेलवा पावर हाउस के अंतर्गत 10000 से ऊपर बकायेदारों के काटे गए कनेक्शन
मिली जानकारी के अनुसार आज अधिशासी अभियंता डुमरियागंज तथा उपखंड अधिकारी इटवा श्री कौशल किशोर के निर्देश पर बेलवा पावर हाउस (जे ई) अनूप कुमार यादव के नेतृत्व में राजस्व वसूली अभियान चलाया गया जिसमें बड़े बकायदार तथा नेवर पेड उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की गई ग्राम पंचायत मटैहना में 18 बाकयादार सूची में 10 मिश्रोलिया खालसा में 11 बाकायादारो का लाइट कनेक्शन काटा गया और लगभग ₹42305 रू का बिल जमा कराया गया
चलाए जा रहे अभियान में जेई अनूप कुमार यादव, टी जी टू ,राकेश कुमार कुशवाहा, लाइटमैन, रमेश कुमार, राकेश कुमार,रामबेलास, आदि लोग उपस्थित रहे