जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक सम्पन्न 50 रुपये महीना देना होगा चार्ज

निज़ाम अंसारी


सिद्धार्थ नगर बुद्धवार को जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में लोहिया कला भवन में सम्पन्न हुई । बैठक की. अध्यक्षता करते. हुए जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा ग्राम प्रधानो से जानकारी प्राप्त की गयी कि ग्राम पंचायतों में हर घर जल योजना का कार्य चल रहा है।

अधिशासी अभियन्ता जल निगम ने बताया कि जनपद में दो संस्था मेघा एवं एस0सी0एल0 द्वारा कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने उपस्थित ग्राम प्रधानो को बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्वच्छता समिति का गठन कर उसका बैंक खाता
खुलवा ले। ग्राम स्तर से 05 महिला एवं पंप आपरेटर, पंलबर, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, राजगीर, मोटर मैकेनिक की सूची तैयार करा ले।

अधिशासी अभियन्ता जल निगम ने बताया कि ग्राम वासियों. को कनेक्शन के उपरान्त जल शुल्क प्रतिमाह रू0 50 देना होंगा।

जिलाधिकारी ने प्रोजेक्टर मैनेजर को कार्य की लागत, सम्पूर्ण विवरण का कार्यस्थल पर बोर्ड लगवाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को पाइप डालने के लिए की गयी खुदाई को सही कराने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी. शेषमणि. सिंह, अधिशासी अभियन्ता जल निगम राजेन्द्र सिंह तथा अन्य संबधित अधिकारी ग्राम प्रधान आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post