आलम मार्शल आर्ट के खिलाड़ियों ने मुंबई में जीता मेडल
kapilvastupost reporter
सिद्धार्थनगर। मुम्बई में चल रहे पांचवे नेशनल लेवल के किक बॉक्सिंग टूर्नामेंट में आलम मार्शल आर्ट बर्डपुर के 9 खिलाड़ियों का चयन हुआ था। जिसमें से पांच खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल जीता है, वहीं पर चार खिलाड़ी ने सिल्वर मेडल जीता। खिलाड़ियों में शिवांगी, नीलम राव, साजिद अली, शिवकुमार, अरमान ने गोल्ड मेडल जीता तो वहीं खिलाड़ी मसूद अजहर, गुफरान, शुभम राव, सचिन यादव ने सिल्वर मेडल जीता है।
इन खिलाड़ी मुंबई ने अपना हुनर दिखाकर अपने परिजन, क्षेत्र, एवं जिले का नाम रोशन किया है। कोच आलम ने बताया कि खिलाड़ियों की यही मेहनत एक दिन इन्ही बच्चों को वर्ल्ड कप तक खेलेने के लिए ले जयेगी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने हमारे संस्थान का नाम ऊंचा किया है। इन खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की मैं कामना करता हूँ।