अवसर मिले तो भारतीय वॉलीबॉल टीम भी ओलंपिक में मैडल जीत सकती है – मो इब्राहिम

एस खान

बढनी सिध्दार्थ नगर अन्य खेलों की तरह वॉलीबाल को भी अवसर मिले तो भारतीय वॉलीबॉल टीम भी ओलंपिक में जगह बना सकती है । उक्त विचार उत्तर प्रदेश वॉलीबाल संघ के कोषाध्यक्ष वयक्त करते हुये कहा कि अभी विगत माह में बहरीन में सम्पन्न हुये 21वी अंडर 20 एशिया चैम्पियनशिप भारतीय टीम ने सिल्वर मेडल उस समय जीत जब भारतीय वालीबॉल महा संघ ने अपने खर्चे वहन कर दो माह का प्रशिछड़ शिविर टीम के मुख्य प्रशिछक अर्जुन ऐवार्डी जी0 ई0 श्रीधरन के नेतृत में खिलाड़ियों को तराशा गया । सरकार सुभिधा एवम सहयोग देती तो गोल्ड मेडल भी मिल सकता था । दो दशक बाद विश्व वॉलीबॉल में पहली बार जगह बनाई है । अभी ओलंपिक में जगह बनाने में समय लगेगा लेकिन यदि सरकार अन्य देशों की तरह सुविधा दे तो 2024 व 2028 में भारतीय टीम ओलंपिक में अवश्य खेलेगी तथा अच्छा प्रदर्शन भी रहेगा । भारत मे अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच अन्य खेलों की तरह अधिक से अधिक होना चाहिये । उत्तर प्रदेश के अधिक जिलो के स्टेडियम में वॉलीबाल प्रशिछक न होने के कारण उच्चस्तरीय प्रशिछड़ खिलाड़ियो को नही मिल पा रहा है । उत्तर प्रदेश सरकार को विशेष ध्यान देना होगा ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post