हजरत मोहम्मद साहब ने बुराई मिटा कर दुनिया को दिया अमन का पैगाम : सै0 सुहेल.


दीनी मजलिस के आयोजन से होता है अमन चैन कायम : विनय वर्मा

डॉ शाह आलम
आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ के जामा मस्जिद चौराहे पर जश्न ए आम ए रसूलल्लाह सल्लल्लाह अलैहि वसल्लम की मजलिस मुनक्कित की गई । जिसमें इस्लाम धर्म के संस्थापक हजरत मोहम्मद साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मौलाना सैय्यद सुहेल अहमद ने कहा कि हजरत मोहम्मद सल० अरब की धरती पर जब पैदा हुए तो बेटियों को जिंदा दफन कर दिया जाता था।

हजरत मुहम्मद साहब ने सारी बुराइयों को खत्म कर दुनिया को अमन और शांति का पाठ सिखाया।दुनिया में सभी के साथ इंसाफ करना सिखाया।पड़ोसियों का हक,बीवी का हक,सौहर का हक और व्यवहार करने का तरीका बताया।उन्होंने कहा कि इस्लाम में आतंक के लिए कोई जगह नहीं है।


मौलाना डॉक्टर तौसीफ अलवी ने कहा कि हजरत मुहम्म्द साहब के दुनिया में पैदा होने पूर्व ही कई धर्म ग्रन्थों में बता दिया गया था।दुनिया में अमन व शांति लाना ही हुजूर का दुनिया में आने का खास मकसद था।उन्होंने शिक्षा की रोशनी से पूरी दुनिया में जाहलियत रुपी अंधकार को खत्म किया। मजलिस को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए विधायक विनय वर्मा ने कहा है कि इस तरह के आयोजन से समाज में फैली बुराइयों पर प्रतिबंध लगता है एवं समाज में आपसी भाईचारा मजबूत होता है, जिससे क्षेत्र ,जनपद, प्रदेश व देश में अमन चैन कायम होता है।

मजलिस में मौलाना वसीम अख्तर निज़ामी,
मोहम्मद अली फैज़ी,नूरुल हसन नूर,क़िस्मत अली,नफीस निज़ामी,नेमत अली के नातिया कलाम से पूरा मजलिस देर रात तक इश्क रसूल में डूबा रहा।
कार्यक्रम में मौलाना रज़ीउल्लाह,क़ारी अकबर अली,मौलाना आज़ाद,हाफ़िज़ फरहान अली,क़ारी वसीम,,डॉक्टर सरफराज़ अंसारी, डा0 शादाब अंसारी, डा0 शाह आलम ,मदरसा प्रबंधक नवाब ख़ान,सदर अल्ताफ हुसैन,रवि अग्रवाल ,अफसर अंसारी,
अशरफ अंसारी,असलम अंसारी,शादाब अंसारी, अफ़ज़ल अंसारी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post