वृक्ष प्रकृति का अनुपम उपहार है – विभाग प्रचारक

देवेन्द्र श्रीवास्तव उसका बाजार

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सिद्धार्थनगर द्वारा प्राथमिक शिक्षा वर्ग 24 सितंबर सायं से 2 अक्टूबर प्रातः तक राम अधारे चौरसिया महाविद्यालय बकैनिहा उसका बाजार में आयोजित है। जिसमें विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन प्रतिदिन होता है। इसी क्रम में शुक्रवार को विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश जी, जिला संघचालक गोकुल गोयल , वर्ग कार्यवाह रमेश ,डॉक्टर मयंक राजेश सिंह, आनंद , अभय द्वारा शिक्षार्थियों के साथ पौधारोपण कर वृक्ष बनने तक उसे संरक्षित करने का संकल्प किया गया। विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश ने कहा धरती जितनी हरी-भरी और स्वच्छ होगी, मानव तथा अन्य जीव-जंतुओं का जीवन उतना ही बेहतर होगा। हमें पर्यावरण की रक्षा करने तथा प्रकृति के साथ सद्भाव में रहने को प्रेरित करता है।वृक्ष प्रकृति का मानवता को अनुपम उपहार है। पृथ्वी पर जितने अधिक वृक्ष होंगे मनुष्य का जीवन उतना ही सहज और सरल होगा। उक्त अवसर पर राम नरायन योगेश कुमार श्रीवास्तव, अभय अभिषेक शशिकान्त दूबे विरेन्द्र अमित ,सर्वदमन आदि रहे।

Open chat
Join Kapil Vastu Post