एसडीएम ने किया मेला स्थल का निरीक्षण

Devendra srivastav


उसका बाजार। आगामी 5 अक्टूबर को रामलीला बाग उसका राजा में आयोजित होने वाले दशहरा मेला के आयोजन को लेकर शुक्रवार को एसडीएम सदर नगर पंचायत उसका के ईओ जितेंद्र सिंह यादव के साथ स्थलीय निरीक्षण किया।
श्रीपयोहारी आश्रम उसका राजा द्वारा प्रतिवर्ष शारदीय नवरात्र में भगवान श्रीराम के विभिन्न लीलाओ का सजीव मंचन एवं विजयदशमी के दिन भव्य दशहरा मेला का आयोजन होता है। कल पहली अक्टूबर को आश्रम के सामने कूड़ा नदी के तट पर राम केवट संवाद एवं नदी में गंगा पार के दृश्य का संगीतमय मंचन होगा। शुक्रवार को मेला आयोजक महंत लाल बहादुर दास की अगुवाई में मंगलाचरण के साथ रामलीला का शुभारंभ हुआ।

Open chat
Join Kapil Vastu Post