व्यापार मण्डल के नेताओं का प्रयास लाया रंग शोहरतगढ़ से गोरखपुर के लिए बस सेवा सुरु

निज़ाम अंसारी

व्यापार मण्डल शोहरतगढ़ के द्वारा नगर मे परिवहन निगम बस सेवा की मांग लगातार कई महीनों से की जाती रही है । जिलाधिकारी संजीव रंजन के द्वारा विभाग को कई बार पत्राचार व फोन के माध्यम से हुवा प्रयास सफल हो गया ।
व्यापारियों की सुविधा को देखते हुवे जिलाधिकारी सिद्धार्थ नगर के निर्देश पर आज शनिवार सुबह 6:00बजे सिद्धार्थ नगर डिपो के रिजनल मैनेजर (RM) का आगमन शोहरतगढ़ हुआ और व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों से मुलाकात कर शोहरतगढ़ से गोरखपुर के लिए नियमित सुबह 7:00बजे चलाये जाने की बात कही और स्थाई रुप से 10 मिनट का स्टापेज रामजानकी मन्दिर चिन्हित करते हुए बसों के संचालन को शुरू किया गया।
गोरखपुर से शोहरतगढ़ के लिए यह बस 5 बजे डिपो से छूटेगी।

इस दौरान नेता व समाज सेवी रवि अग्रवाल , मनोज गुप्ता , लवकुश सहित नगर के कई वरिष्ठ नागरिक एवं व्यापारी गण मौजूद रहे।

Open chat
Join Kapil Vastu Post