चिल्हिया थाना – सी एच सी संचालक से 90 हजार की लूट , लूटेरे पुलिस की पहुँच से बाहर
इन्द्रेश तिवारी
चिल्हिया थाना क्षेत्र के ग्राम बहठा के पास शुक्रवार देर रात बाइक सवार बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को पिस्तौल सटाकर 90 हजार रुपये लूट लिए और धक्का देकर भाग निकले। केंद्र संचालक दिलनवाज की तहरीर पर शनिवार को केस दर्ज करके पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
लूट की इस घटना से चिल्हिया थाना क्षेत्र में पुलिसिया सुरक्षा व्यवथा और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। बहठा निवासी दिलनवांज कपिया चौराहे पर पीएनबी का ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं। रोज की तरह शुक्रवार रात लेन-देन का विवरण तैयार करके शेष रुपये लेकर घर की तरफ आ रहे थे दिलनवाज जैसे ही अपने गांव के निकट पुलिया पर पहोंचा की बाइक सवार 3 बदमाशों ने बंदूक दिखा कर बाइक रोक कर उससे 90 हजार रुपये व मोबाइल छीन कर फरार हो गए ।
एस ओ चिल्हिया दीपक कुमार ने मीडिया को बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जल्द ही लूट का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।