शोहरतगढ़ – विख्यात शिवपति इंटर कॉलेज में गांधी जयंती के अवसर पर ध्वजारोहण पर बोले विधायक शिक्षित समाज से बनता है मजबूत देश
अभिषेक शुक्ल
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर शोहरतगढ़ कस्बा स्थित शिवपति इंटर कालेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जहाँ मुख्य अतिथि शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा को कैडेट्स ने गार्ड ऑफ ओनर दिया ।
गांधी दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण के बाद शिवपति इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य नलिनीकांत मणि त्रिपाठी ने विधायक को गौतम बुद्ध की स्मारिका भेंट की ।
इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक विनय वर्मा ने कहा कि यह अवसर पूरे देश के लिये बेहद ही महत्त्वपूर्ण है क्योंकि ऐसा अवसर प्राप्त करने के लिए इस देश के तमाम क्रांतिकारी साथियों को शहीद होना पड़ा तब जाकर देश को आजादी मिली। इसलिए हमारा आपका भी कर्तव्य है कि उन शहीदों ने अपना बलिदान देकर जिस स्वच्छ सुन्दर भारत की कल्पना की थी ऐसा भारत बनाये।
प्रधानाचार्य नलिनीकांत मणि त्रिपाठी ने गांधी जी के जीवन वृतांत पर चर्चा करते हुवे कहा कि बापू ने अपनी कोट पेंट और वकालत को छोड़कर धोती लपेटे डंडा लेकर भारत की आज़ादी की लड़ाई लड़ी और भारत के एक सर्वमान्य नेता नेतृत्वकर्ता के रूप में अपार जनसमूह के अगुवा बन अंग्रजों के अत्याचार के खिलाफ जुल्म को सहते हुवे देश को आज़ाद कराया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राम अभिलाष , राम प्रताप सिंह ,मकबूल खान , रत्नेश सोनी आदि मौजूद रहे |