छात्र संसद के पदाधिकारियो को विधायक ने दिलायी शपथ
devendra srivastav
उसका बाजार।क्षेत्र के उसका नौगढ़ मार्ग पर स्थित उदयराज पब्लिक स्कूल मधवापुर में गाँधी और शास्त्री जी की जयंती अवसर पर अभिभावक संगोष्ठी तथा छात्र संसद का सपथ ग्रहण समारोह सदर विधायक श्याम धनी राही की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ कपिलवस्तु विधानसभा के विधायक श्यामधनी राही के करकमलों ध्वजारोहण से हुआ।इस मौके पर अभिभावक ,शिक्षक तथा छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यालय में देश होनहारों का भविष्य पलता और बढ़ता है।इस भविष्य को सँवारने की जिम्मेदारी में छात्र अभिभावक और शिक्षक तीनो का आपसी सामंजस्य नितान्त जरुरी होता है।
अतः छात्र ,अभिभावक और शिक्षको के त्रिध्रुवीय सम्बन्ध को मजबूत बनाने में ऐसे आयोजनों का खास महत्व है।सदर विधायक ने इस मौके पर चुनी हुई छात्र संसद का सपथ ग्रहण कराते हुए पदाधिकारियो को बधाई दिया और उनसे अपने अपने दायित्वों का पूरी कार्य कुशलता के साथ निर्वाह की अपेक्षा जतायी।
विद्यालय के छात्र संसद में बतौर अध्यक्ष शनि शर्मा,उपाध्यक्ष मीनाक्षी पाण्डेय,महामंत्री सोनी लोधी,कोषाध्यक्ष वर्तिका उपाध्याय, सेनापति सीमा लोधी,उपसेनापति कविता गुप्ता,अनुशासन प्रमुख रहीमा, उद्यान प्रमुख,वन्दना प्रमुख दीप्ति दुबे,सांस्कृतिक मंत्री शालिनी पाण्डेय,साज सज्जा प्रमुख रौनक पासवान, स्वच्छता एवं स्वास्थ्यमंत्री प्रेम वर्मा को शपथ दिलायी गयी।इस मौके पर शिक्षक जय प्रकाश पाण्डेय,बैजनाथ,लवकुश,श्याम कुमार ,भूपेंद्र मणि, निहा त्रिपाठी,खुश्बू पाण्डेय,प्रियंका श्रीवास्तवा, नंदिनी प्रजापति आदि सहित सैकड़ों अभिभावकगण उपस्थित रहे।