सिद्धार्थ नगर के प्रसिद्द पर्यावरण प्रेमी रमापति शुक्ला बापी बाबा के नाम पर हाथरस में मेडिकल कैंप का आयोजन
रमेश कुमार गुप्ता
हाथरस जिले के ग्राम नगला ताल पंचायत सेसानी देहात ब्लॉक सेसनी जिला हाथरस में तीसरा कैंप का आयोजन सिद्धार्थनगर के प्रसिद्धि पर्यावरण प्रेमी स्वर्गीय रमापति शुक्ल बापी बाबा जी के नाम पर किया गया ।
इस कैंप में मलेरिया और डेंगू की भी जांच और दवाई उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री आशुतोष राय जी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा थे ने लोगो को संबोधित करते हुवे कहा की जागरूकता से मनुष्य अपनी समस्त परेशानियों से मुक्ति प् सकता है स्वस्थ्य क्षेत्र में सरकार द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता कार्यक्रम से जांच, और दवाई से जल्द मलेरिया डेंगू पर होगा कण्ट्रोल ।
कार्यक्रम संयोजक Eng प्रणेश शुक्ला ने मेडिकल कैंप में आये लोगों का अभार व्यक्त दिया। इस कार्यक्रम में आये Doctor neetu , doctor alka senger,DSW akash kaushik doctor dalveer Singh Rawat आदि का आयोजक कोमल उपाध्याय ने धन्यवाद दिया ।