सिद्धार्थ नगर – ट्रैक्टर ट्राली पर लदे सवारियों को पुलिस ने उतारा चालक पर पुलिस ने लिए एक्शन
देवेन्द्र श्रीवास्तव
उसका बाजार। ट्रेक्टर ट्राली पर सवारियों को लादे जाने से बीते दिनों प्रदेश भर आ रही मौतों के समाचार है जिसके क्रम में प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में ट्रेक्टर ट्राली पर सवारी लादने के खिलाफ कड़े दिशा निर्देश जारी किये गए हैं जिसके क्रम में उसका पुलिस ने पहला मामला टैकल किया है सोमवार शाम को पुलिस सहायता केंद्र उसका राजा से सवारी भरकर गुजर रही ट्रैक्टर ट्राली के खिलाफ मुकामी पुलिस ने एक्शन लिया।
जिला मुख्यालय की ओर जा रही ट्रैक्टर ट्राली लेहड़ा मन्दिर से सवारी भरकर आ रही थी। पुलिस की नजर पड़ते ही उसे रुकवाया गया। पता चला कि ट्रैक्टर बांसी जा रहा है। सवारियों को वाहन से उतरवाया गया। ड्राइवर से पूछताछ हुआ। सावरियों को पुलिस ने टेम्पू पर बैठाकर भेजा । थानाध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि निर्देश के क्रम मे यह अभियान चल रहा है। सवारी ढोते हुये अगर ट्रैक्टर ट्राली पाई गई तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाई होगी।