दुर्गा पंडाल में आग से 5 जल कर मरे , लगभग 60 झुलसे

इन्द्रेश तिवारी

भदोही। यूपी के भदोही जिले के नरथुआं में रविवार रात नौ बजे के करीब दुर्गा पंडाल में आरती के दौरान आग लग गई। घटना के वक्त 150 से ज्यादा लोग मौजूद थे। हादसे में 67 लोग झुलस गए। अब तक तीन बच्चों समेत पांच की मौत हो चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज भदोही आ सकते हैं। उनके आगमन के मद्देनजर भदोही जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है।

रविवार रात सीएम योगी को इस घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने अधिकारियों को तुरंत राहत पहुंचाने और घायलों के बेहतर इलाज के आदेश दिए थे। इसके बाद गंभीर रूप से झुलसे लोगों को र ग्रीन कॉरीडोर से वाराणसी ले जाने के इंतजाम किए गए। पूजा पंडाल में आग से जब बड़ी घटना हुई तो पुलिस प्रशासन भी नींद से जाग गया।

‘हाईलोजन लाइट के कारण लगी आग! मामले में दुर्गा पूजा पंडाल आयोजन समिति के पांच पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया। सोमवार सुबह भदोही डीएम गौरांग राठी ने कहा कि पूजा पंडाल में आग लगने से 64 लोग झुलस गए। उपचार के दौरान तीन बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई। कानून/शांति व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है। मृतक अंकुश सोनी (0) वर्ष का अंतिम संस्कार उनके परिजनों द्वारा कर दिया गया है।

एसआईटी टीम की जांच में प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण हाइलोजन लाइट के गर्म होकर आग पकड़ने से पाया गया है। हादसे में 64 लोग बुरी तरह से झुलसे हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। झुलसे लोगों में से 42 को वाराणसी, चार को प्रयागराज रेफर किया गया था। बाकी बचे 8 लोगों का उपचार जिला अस्पातल में जारी है। रविवार देर रात हुए हादसे के बाद मौके पर एडीजी घटना स्थल का जायजा लिया। एजेंसी

Open chat
Join Kapil Vastu Post