इंडियन जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन इटवा इकाई ने आयोजित की बैठक

Kapilavastu post reporter


इटवा,सिद्धार्थनगर। इंडियन जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन इटवा इकाई ने सोमवार को इटवा स्थित एक कार्यालय पर बैठक आयोजित किया। जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया।
जानकारी के अनुसार बैठक दिन में 3ः00 बजे आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य रुप से सदस्यों के उपस्थिति और अनुपस्थिति पर विचार विमर्श किया गया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर बैठक में पूर्व के सभी पदों को भंग कर दिया गया है। अब नए सिरे से सभी लोगों का सदस्यता फार्म व शुल्क नियमानुसार जमा होने पर कार्ड जारी होगा। कार्ड जारी होने के बाद सभी सदस्यों की सहमति से नए पदाधिकारियों का चुनाव होगा। आज दिनांक 03 अक्टूबर से पूर्व के सभी पदाधिकारी अब इंडियन जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारी नहीं हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर भविष्य में सभी सदस्यों की बैठक में उपस्थित होना अनिवार्य रहेगा। सभी सदस्यों से अपील किया गया कि वह अपना सदस्यता फार्म यथाशीघ्र जमा कर दें। इसके अलावा पत्रकारिता के क्षेत्र में आने वाली विभिन्न समस्याओं के संबंध में विचार किया गया और उसके निराकरण की रणनीति बनाई गई। एसोसिएशन से जुडे सभी पत्रकारों से निष्ठा और ईमानदारी पूर्वक अपना लेखन कार्य करने के लिए कहा गया। इंडियन जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन से जुड़े पत्रकारों के लेखन शैली और दक्षता से संबंधित एक कार्यशाला इसी महीने में आयोजित करने के लिए विचार किया गया है। जिसकी तिथि इसी महीने में घोषित की जाएगी। इसके अलावा एसोसिएशन के सदस्यता विस्तार और पत्रकार हितों की सुरक्षा पर चर्चा की गयी। बैठक में मुख्य रूप से नियामतुल्लाह, अताउल्लाह, सुनील कुमार श्रीवास्तव, अबरार अली, मो. नसीम, निसार अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post